सुसाइड नोट में लिखा- आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता
भोपाल। परवलिया थाना इलाके में तारा सेवनिया में स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल के कमरे में आठवीं कक्षा के छात्र द्वारा फांसी लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। छात्र का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस की शुरुआती जॉच में बीमारी के चलते उसके डिप्रेशन में रहने की बात सामने आई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो कि अंग्रेजी भाषा में कर्सिव राइटिंग में लिखा हुआ है। नोट में छात्र ने लिखा है की आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता, इसके साथ ही नोट में अन्य बातें भी लिखी है, जिसे जॉच के लिये भेजा गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवीन नगर, ऐशबाग में रहने वाले संतोष कुशवाह प्राइमरी स्कूल चलाते हैं। स्कूल चलाते हैं। उनका 14 साल का बेटा वंश कुशवाहा दो साल से परवलिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल आवासीय स्कूल के हॉस्टल में रहकर आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में वंश से बड़ी एक बहन और छोटा एक भाई है। मंगलवार शाम को वंश योगा क्लास के बाद हॉस्टल में अपने कमरे में आया था। रात करीब साढ़े 7 बजे हॉस्टल के सभी बच्चे रोजाना की तरह खाना खाने के लिए मैस में गए थे। वंश के साथ कमरे में रहने वाले सहपाठियों ने उसे खाने के लिये साथ चलने को कहा। इस पर उसने कहा कि तुम लोग चलो मैं थोड़ी देर में आता हूं। इसके बाद उसके साथी छात्र खाना खाने चले गए। जब वे वापस कमरे में लौटे तो उन्हें वंश का शरीर फांसी के फन्दे पर लटका नजर आया। छात्र ने खिड़की पर टॉवेल का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। बच्चों ने तुरंत ही हॉस्टल स्टॉफ को इसकी सूचना दी। स्टॉफ ने तुरंत ही इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। एफएसएल टीम का रूम की तलाशी के दौरान कॉपी का फटा पन्ना मिला। इस पर अंग्रेजी में सात-आठ लाइनें लिखी हैं। यह सुसाइड नोट अंग्रेंजी के कर्सिव राइटिंग में है। इसमें छात्र ने लिखा है, कि आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा, कुछ समझ नहीं आता। ऐसे कोई कैसे धोखा दे सकता है। हालांकि, इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। सब अच्छे हैं। पता नहीं, आगे क्या होगा। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट्स इस पर लिखी राइटिंग और वंश की हैंड राइटिंग का मिलान कर रहे हैं। वहीं पुलिस की शुरुआती जॉच में पता चला है कि छात्र वंश की आहार नली में कोई समस्या बड़ी थी, जिसके कारण उसे भोजन करने में दिक्कत होती थी। और खाना खाने के बाद उसे बहुत सारा पानी पीना पड़ता था। परवलिया पुलिस ने बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद छात्र का शव परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें वंश मंगलवार शाम योगा क्लास अटैंड कर अपने रूम में आते हुए नजर आया। इसके बाद वह पानी की बॉटल भरने बाहर आया और वापस रूम में चला गया। बाद में उसके रूम में रहने वाले तीन अन्य बच्चे मैस में खाना खाने के लिये जाते दिखाई दिये। उन्होंने लौटकर देखा तो वंश फांसी लगा चुका था। कमरे का गेट बाहर से खुला था। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में वंश के रूम में कोई आता-जाता नहीं दिखा है। पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है।