रायसेन में 6 साल की मासूम से दरिंदगी, आक्रोशित भीड़ ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

0
9

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen District) में छह साल की बच्ची (Six Year Old Girl) के साथ हुए दुष्कर्म (Rape) के विरोध में भारी गुस्सा फैल गया है. आरोपी सलमान खान (Salman Khan) उर्फ नजर घटना के तीन दिन से फरार है, और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार का दिन प्रदर्शन के नाम रहा. रायसेन जिला मुख्यालय (District Headquarters) के बाजार (Market) पूरी तरह बंद रहे.

वहीं, गौहरगंज, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, सुल्तानपुर, सिलवानी में भीड़ में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले के उद्योगिक शहर ओबेदुल्लागंज और मंडीदीप में प्रदर्शन इतना व्यापक था कि भोपाल तक के 35 किमी के रास्ते में जाम की स्थिति बन गई. इससे वाहन चालकों और दूरदराज के यात्रियों को किस तरह भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

प्रदर्शन के करीब 5 घण्टे बाद शाम को पुलिस ने राजमार्ग जाम कर बैठे प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजकर उन्हें हटाया. वहीं, गौहरगंज थाने के बाहर बीते 48 से धरने पर बैठी लड़कियों एवं महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. उनका कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी तक वे नहीं हटेंगी. देर श्याम स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा भी उन्हें मनाने पहुंचे लेकिन इन महिलाओं ने थाने के सामने से हटने से मना कर दिया.