1 करोड़ की कार मुफ्त का सपना, मोबाइल मैसेज बना 38 लाख की ठगी का जाल; 5 साल बाद होगा पर्दाफाश”

0
25

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में उन्होंने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। यह लोगों को महंगी कार का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प रहा था। उसने बड़वानी के एक युवक को करोड़ों की कार का इनाम दिलाने का झांसा देकर 38 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी को बड़वानी पुलिस ने पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर इनाम भी घोषित था। नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने 32 वर्षीय ओंकार सिंह को उत्तर प्रदेश के अमेठी से गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिले के बहादुरपुर का रहने वाला है। इससे पहले इस मामले में झारखंड के चतरा निवासी मिथिलेश कुमार और हंटरगंज निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

1 करोड़ की कार का लालच देकर ठगी
जांच अधिकारी हंस कुमार ने बताया कि 2021 में ओझर निवासी उमेश यादव को एक कॉल आया। आरोपियों ने फोन पर 'लैंड क्रूजर प्राडो कार' इनाम में खुलने की जानकारी दी थी। इस फेमस कार की कीमत करीब एक करोड़ रुपए के आसपास है। ऐसे में लालच में आकर यादव ने 6 महीने में करीब 38 लाख रुपए ऑनलाइन जमा करा दिए। जब गाड़ी नहीं मिली। तब उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी पर कसा शिकंजा
पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी की तलाश के लिए मुखबिरों को अलर्ट करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। युवक से मिले नंबर और अन्य जानकारी के आधार पर जांच जारी थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी रखा। जांच चल रही थी कि तभी पुलिस को पता चला कि आरोपी यूपी के अमेठी में रह रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उसे वहां से पकड़ लिया है।

5 साल बाद खुलेंगे कई राज
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी की लाइफस्टाइल किसी बड़े बिजनेसमैन से कम नहीं थी। ओंकार सिंह के खाते में 2022 तक करीब 2 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। उसके पास लग्जरी कार, कई टू-व्हीलर और लखनऊ में एक फ्लैट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। उनको शक है कि अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की होगी। पूछताछ में और मामलों के खुलासे की संभावना है।