भोपाल। राजधानी के शहर के रातीबड़ थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में घायल होटल कर्मचारी की चार दिन चले इलाज के बाद मौत हो गई। बताया गया है की हादसे के समय मृतक हेलमेट पहना था, लेकिन, उसका सैफ्टी हुक न लगा होने के कारण हेलमेट सिर से निकलकर दूर जा गिरा। इस कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। थाना पुलिस के अनुसार शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित ईश्वर नगर बस्ती में रहने वाला कांता प्रसाद पांडे पिता रामराज पांडे (45) एक जलसा होटल में काम करता था। कांता प्रसाद 12-13 फरवरी की दरम्यानी रात शारदा विद्या मंदिर स्कूल के पास पुलिस को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। मौके की जॉच से साफ हुआ की उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। उसने होटल की ड्रेस पहन रखी थी, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई थी। घायल को इलाज के लिये पहले हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में उसे परिजन इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए थे। वहॉ चार दिन चले इलाज के बाद आखिरकार कांता प्रसाद पांडे की बीती सुबह मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर को शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक को टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी नहीं लगी है।
सड़क हादसे में घायल होटलकर्मी ने चार दिन बाद तोड़ा दम
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: