ग्वालियर: भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां पार्किंग में खड़े एक ट्रक में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास खड़े अन्य ट्रकों और ट्रांसपोर्ट की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक से अचानक धुआं उठता देखा गया और कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया। गर्मी, तेज हवाओं और ईंधन की वजह से आग तेजी से फैली। जिससे हादसे के नजदीक बनी दुकानों और अन्य वाहनों में भीषण नुकसान हुआ। देखते ही देखते कई ट्रक, ट्रांसपोर्ट की दुकानें और गोदाम जलने लगे।
फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद पाया काबू
आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में कई घंटे लग गए।नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय ने बताया कि आग पर अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। लेकिन असल कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।कमिश्नर ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। इस भयावह हादसे ने एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट नगर जैसे घने और ज्वलनशील इलाकों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय व्यापारियों कि माने तो ऐसे क्षेत्रों में अग्निशमन उपायों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।