मध्यप्रदेश के शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई और उनके मंत्रालय का फायदा एक मां को हुआ है. जिले के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई कार्यक्रम में एक मां ने रोते हुए फरियाद की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गुम हुए महीनों गुजर गए हैं. हालांकि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे में जैसे ही यह मामला जैसे ही सिंधिया के कान में पड़ा उन्होंने तत्काल पुलिस को निर्देश दिए.
सिंधिया ने पुलिस को निर्देशित करते हुए बेटी को तुरंत दस्तयाब करने का आदेश दिया. इस दौरान पुलिस ने 10 दिन के भीतर दिन रात एक कर नाबालिग बच्ची को न केवल दस्तयाब कर लिया बल्कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पुलिस की टीम उड़ीसा और अन्य राज्यों में भी पहुंची.
सिंधिया को किया धन्यवाद
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता लगा कि बच्ची को लेकर एक आरोपी उज्जैन में है तब पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सही सलामत बचा लिया. इस दौरान मां ने जब अपनी बेटी से महीनों बाद मुलाकात की तो वह खुद को रोक नहीं पाई और उसकी आंखें भर आईं. बेटी से मिलकर महिला ने सिंधिया को धन्यवाद किया.
बरामदगी की लगाई थी गुहार
शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोलारस तहसील में 10 फरवरी 2025 को दूरसंचार मंत्री क्षेत्रीय सांसद सिंधिया ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में एक परेशान नाबालिग बेटी की मां ने सांसद सिंधिया से उसकी बेटी के खो जाने की बात कहते हुए उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी. सिंधिया की जनसुनवाई में सामने आया यह मामला जब सांसद के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया और तत्काल बच्ची को बरामद करने की बात कही.