इंदौर। इंदौर (Indore) में किन्नरों (transgender) के दो समूह के बीच चल रहे विवाद में आज नया मोड़ आ गया। आज शाम को एक समूह के किन्नरों के द्वारा रीगल चौराहा पर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मानव श्रृंखला बनाई गई। इन किन्नरों के द्वारा एक किन्नर की संपत्ति को तोड़ने की मांग की गई। इसके साथ ही किन्नरों के द्वारा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भी आवाज उठाई गई। किन्नरों के इस आंदोलन के कारण निकल चौराहे पर यातायात जाम हो गया था। गांधी प्रतिमा के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर अपने हाथों में अपनी मांग की तख्ती लेकर किन्नर खड़े थे।
ध्यान रहे कि पिछले दिनों इंदौर में किन्नरों के दो समूह के बीच में हुए विवाद के कारण एक समूह के किन्नरों के द्वारा सामूहिक रूप से आत्महत्या की कोशिश की गई थी। जिसके कारण पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था। इसके बाद से इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। किन्नरों के समूह के बीच का विवाद अपनी जगह बना हुआ है।
 

