इंदौर के रिटायर्ड आबकारी अफसर ने बैंक लॉकर ने उगला सोना! 80 लाख का गोल्ड मिला, दो लॉकर्स फ्रीज

0
10

इंदौर। इंदौर के भ्रष्ट रिटायर्ड आबकारी अफसर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के काले कारनामों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा है. अब भदौरिया के बैंक लॉकर से करीब 80 लाख रुपये का सोना मिला है। वहीं एक अन्य बैंक खाते से 5.32 लाख रुपये मिले हैं, भ्रष्ट अधिकारी के दोनों लॉकर्स को फ्रीज कर दिया गया है। लोकायुक्त की टीम को भदौरिया के पास से प्रिंसेस स्काइ पार्क में स्थित जेसी वेंचर्स फर्म में 27.50 लाख रुपये निवेश करने के दस्तावेज मिले हैं।