Sunday, February 23, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशआयकर दिवस पर आयकर विभाग प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती माया माहेश्वरी की...

आयकर दिवस पर आयकर विभाग प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती माया माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक टॉक शो

भोपाल ।    आज आयकर दिवस पर आयकर विभाग प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती माया माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में  एक टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के पदाधिकारियों के साथ अन्य व्यापारी कर सलाहकार एवं सी ए को आमंत्रित किया गया  जिसमें आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों के लिए एवं करदाताओं के लिए विभिन्न योजनाओं एवं आयकर सरलीकरण में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया।

a9b0fa9b 7b4b 40f3 8305 506a79234445f396892a 6880 4f9e b671 b0d9606e22dd

इस अवसर पर भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के अध्यक्ष तेज कुल पाली ने कहा कि आयकर देने वाले व्यापारी को सरकार की तरफ़ से कुछ सुभिधाये मिलना चाहिए जैसा अन्य देशों में होता है एवं कार्यकारणी सदस्य वैभव जैन सी ए ने तत्काल आयकर रिटर्न प्रोसेस होने एवं रिफ़ंड आ जाने पर आयकर विभाग की सरहना की इस अवसर पर भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की और से अध्यक्ष तेज कुल पाली कार्यकारिणी सदस्य कमल पंजवानी वैभव जैन सी ए अशिवनी ऋण्डवा उपस्थित थे माननीय प्रधान आयकर आयुक्त माया माहेश्वरी जी की और से आयकर विभाग ने सभी का सम्मान भी किया एवम् इस कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group