माचिस जलाकर टैंक के पास फेंकी, पेट्रोल पंप पर युवक की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

0
11

इंदौर : मध्य प्रदेश इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक खतरनाक घटना सामने आई। एक युवक ने बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को चाकू दिखाकर धमकाया और माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल टैंक के पास फेंक दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। दरअसल, पूरी घटना छोटा बांगड़दा रोड स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप की है। यहां तीन युवक बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे थे। जब कर्मचारियों ने हेलमेट न होने के कारण पेट्रोल भरने से इनकार किया तो उनमें से एक युवक भड़क गया। उसने जेब से चाकू निकालकर कर्मचारी को डराने लगा। इतना ही नहीं गुस्से में उसने माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल टैंक के पास फेंकने का भी प्रयास किया, जिससे मौके पर मौजूद लोग सहम गए। स्थिति बिगड़ता देख पंप के अन्य कर्मचारी और ग्राहक वहां जमा हो गए। दबाव बढ़ता देख तीनों युवक मौके से भाग निकले।
  
पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा

पेट्रोल पंप संचालक अमन शुक्ला ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली और दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है। क्योंकि माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल टैंक के पास फेंकने से बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

कलेक्टर ने जारी किया है आदेश

गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह नियम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली चोटों और मौतों को कम करने के लिए लागू किया गया है।