भिंड। एमपी के भिंड जिले से चोरी की अनोखी घटना सामने आई है, जहां 10 लाख की कार से आये चोरों ने नमक की बोरियों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल ये पूरा मामला भिंड जिले के लहार कस्बे का है जहां देर रात लक्जरी कार से पहुंचे चोरों ने दुकान के सामने रखी नमक की बोरियां कार में डाली और फरार हो गए। नमक चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चार युवक लग्जरी कार से आए और एक दुकान के पास रुक गए। वीडियो में युवक कार के पास बैठ कर बात करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को उठाकर कार की डिक्की में डालता नजर आ रहा है। युवक ने एक-एक कर तीन बोरियां गाड़ी में डाल दी। यह वीडियो लहार कस्बे के बाजार में बनी एक दुकान का है।