जबलपुर । तिलवारा के घाना स्थित मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपी की तस्वीरों को आसपास के प्रदेशों की पुलिस को भी भेजा था। ज्ञात हो कि गुजरात निवासी आरोपित अभिजीत पाटीदार ने सात नवम्बर सोमवार को मेखला रिसोर्ट के कमरा नम्बर पांच में युवती की हत्या कर दी थी। आरोपी ने युवती की हाथ की नस काटी। इसके बाद वीडियो बनाया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी रिसोर्ट से भाग निकला। मंगलवार को पुलिस को पता चला, तो पुलिस हरकत में आई और मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद आरोपी ने युवती के इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो और फोटो शेयर करने शुरू कर दिए थे। लगातार आरोपी द्वारा चलाया जा रहा युवती का इन्स्टाग्राम एकाउंट का आईपी एड्रेस पता लगा रही थी। इधर आरोपी ने एकाउंट की सेटिंग में जाकर उसे प्रायवेट कर दिया। इसके बाद एकाउंट के फालोअर्स घट गए। वहीं शुक्रवार को एकाउंट भी डीएक्टीवेट दिखाने लगा। कई बार वह एकाउंट खोजने का प्रयास किया गया, जिसमें वह फोटो व वीडियो शेयर कर रहा था, लेकिन वह नहीं मिला। इससे पुलिस की मुसीबतें और बढ़ गई थीं।