Sunday, September 8, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP विधानसभा चुनाव के पहले बसपा और गोंगपा में हुआ गठबंधन, इन...

MP विधानसभा चुनाव के पहले बसपा और गोंगपा में हुआ गठबंधन, इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) का चुनावी गठबंधन हो गया है। दोनों ही दलों में सीट शेयरिंग के बाद बसपा 178 और गोंगपा 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा से राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम का कहना है कि प्रदेश में 22 प्रतिशत आदिवासी और 4 प्रतिशत दलित हैं। यह सभी पहले अलग-अलग थे, लेकिन अब यह सब एकसाथ हैं।

दोनों ही दलों में ग्वालियर चंबल की सभी सीटें बीएसपी के पास रखने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही विन्ध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड की अधिकांश सीटों पर बीएसपी को चुनाव लड़ने के लिए गोंगपा ने सहमति दी है। बसपा के राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम ने कहा कि चुनावी गठबंधन के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है। वे सरकार बनने की स्थिति में यूपी में सरकार रहने के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा लागू किए गए विकास फार्मूले के आधार पर सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों द्वारा दलितों और आदिवासियों पर किए गए अत्याचार को इस चुनाव में मुद्दा बनाया जाएगा।

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी

जिन सीटों पर बीएसपी को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा उसमें श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, अटेर, भिंड, लहार, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेवढ़ा, भांडेर, दतिया, करैरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, गुना, चांचौड़ा, राघौगढ़, अशोकनगर, चंदेरी, मुंगावली, बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली, सागर, बंडा, टीकमगढ़, जतारा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी के नाम हैं। इसके साथ ही खरगापुर, महाराजपुर, चंदला, राजनगर, छतरपुर, बिजावर, मलहरा, पथरिया, दमोह, जबेरा, हटा, पवई, गुनौर, पन्ना, चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, सेमरिया, सिरमौर, त्यौंथर, मऊगंज, देवतालाब, मनगवां, रीवा, गुढ़, चुरहट, सीधी, सिहावल, सिंगरौली, देवसर, जयसिंहनगर, अनूपपुर, मुड़वारा, बहोरीबंद, पाटन, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, पनागर, सिहोरा, मंडला से बीएसपी चुनाव लड़ेगी।

52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी

समझौते में जो अन्य सीटें बीएसपी को मिली हैं, उसमें लांजी, बालाघाट, वारा सिवनी, कटंगी, बरघाट, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, सौंसर, छिंदवाड़ा, मुलताई, हरदा, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा, सांची, विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद, बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविन्दपुरा, हुजूर, आष्टा, इछावर, सीहोर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, सुसनेर, आगर, शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल, सोनकच्छ, देवास, हाट पिपल्या, बागली, मांधाता, हरसूद, खंडवा, पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर, बड़वाह, महेश्वर, कसरावद, खरगोन, सेंधवा, बड़वानी, जोबट, पेटलावद, मनावर, गंधवानी, देपालपुर, इंदौर 1, इंदौर 2, इंदौर 3, इंदौर 4, इंदौर 5, राऊ, सांवेर, नागदा खाचरोद, महिदपुर, तराना, घट्टिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बड़नगर, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, सैलाना, जावरा, आलोट, मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ, मनासा, नीमच और जावद विधानसभा सीट शामिल हैं। इसके अलावा बाकी 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group