शिवपुरी में सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाई 500 जिंदगियां, सम्मान के साथ दी विदाई

0
15

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. अधिकांश जगह बारिश का कोटा जुलाई में ही फुल हो गया है. कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रदेश के ज्यादातर डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. सिंध नदी में आई बाढ़ के चलते शिवपुरी में हालात इतने ज्यादा खराब हो गए कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना को बुलाना पड़ा. सेना ने 2 दिन में हजारों लोगों का रेस्क्यू किया. स्थानीय लोगों ने सेना को सम्मान के साथ विदा किया.

झांसी से पहुंची सेना की टीम

जिले में हुई मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से हालात इतने ज्यादा खराब हो गए की सेना को बुलाना पड़ गया. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सेना की टीम यहां पहुंची. मेजर विनय गांगुली इस टीम को लीड कर रहे थे. सेना की टीम ने यहां पहुंचते ही बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया.

सेना ने बचाई 500 लोगों की जान

सेना की टीम ने पहुंचते ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में मोर्चा संभाला और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 500 लोगों की जान बचाई. सेना के जवान शिवपुरी के हर उस गांव में पहुंचे जहां प्रशासन और दूसरी रेस्क्यू टीमें नहीं पहुंच पा रहीं थी. सेना के जवानों ने गांव के उन लोगों को घरों तक पहुंचाया जो सिंध नदी में उफान के कारण 24 घंटे से ज्यादा समय से दूसरे गांवों में नदी के दूसरी ओर फंसे हुए थे.

30 बच्चों को भी पहुंचाया उनके घर

सेना के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनती हुई सिंध नदी में करीब 5 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 30 बच्चों को उनके घर पहुंचाया. बच्चे स्कूल गए हुए थे और सिंध नदी का पानी पुल पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था. ऐसे में स्कूल गए 30 बच्चे एक गांव में फंस गए और 24 घंटे से ज्यादा समय तक सरपंच के घर रुके रहे. इन मासूम बच्चों को उफनती सिंध नदी में वोट से सिंध नदी पार कराई और उनके घर पहुंचाया. इन बच्चों ने भी भारतीय जवानों का उत्साह वर्धन करते हुए इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए.

सेना के जवानों का किया सम्मान

सेना के सफल ऑपरेशन और बिना किसी कैजुअल्टी के लोगों की जिंदगी बचाने पर इलाके में खुशी का माहौल है. यही वजह है कि सेना के इस शौर्य के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सेना के जवानों को सम्मान के साथ विदा किया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने सेना के जवानों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया.

भारतीय जवान हुए भावुक

स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को प्यार, दुलार और सम्मान के साथ जब रुखसत करने के लिए कार्यक्रम रखा तो अपना सम्मान देख कर भारतीय सेना के जवान भावुक हो गए. उन्होंने इलाके के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहेंगे.

 

 

प्रशासन ने कहा थैंक यू आर्मी

कोलारस एसडीएम अनूप शर्मा ने भारतीय सैनिकों के शौर्य पर गर्व जताया. उन्होंने प्रशासन की ओर से थैंक यू बोलते हुए कहा कि आप जवानों ने हमारा हौसला बढ़ाया, हमारा मुसीबत में साथ दिया. इसके लिए हम आपके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे तो स्थानीय लोगों ने प्रत्येक जवान को सेल्यूट किया.