भोपाल : न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया का दल मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय पहुँचा। न्यू साउथ वेल्स एंडएवर एनर्जी संस्था के दो सदस्यी दल में श्री कैनेथ लैम और श्री हाइडेन वेन हेमंड शामिल थे। दल ने पोलोग्राउंड इंदौर स्थित स्काडा कंट्रोल रूम में देखा कि किस तरह इंदौर शहर की 33 केवी लाइनों से बिजली की आपूर्ति को स्क्रीन पर देखा जा सकता है। दल ने जीआईएस के बिजली क्षेत्र में हो रहे प्रयोग और डाटा सेंटर पहुँच कर भी जानकारी ली। सिटी कंट्रोल रूम में जाकर ग्रिड व स्कॉडा संबंधी लाइव देखा। आस्ट्रेलिया का दल स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम पहुंचा और स्मार्ट मीटर लगाने, राजस्व संग्रहण व उपभोक्ता सुविधा विस्तार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
आस्ट्रेलिया के दल ने किया इंदौर बिजली कंपनी का दौरा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: