भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने अब राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई है। भोपाल के मानस भवन में कांग्रेस संगठन चुनाव की बैठक में कांग्रेस के सीनियर लीडर अजीज कुरैशी शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर मीडिया से चर्चा करते हुएकुरैशी ने कहा राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ को मप्र कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनना चाहिए। अगले विधानसभा चुनाव कांग्रेस राजनैतिक पार्टी नहीं बल्कि आंदोलन, विचार, संघर्ष और प्रतिज्ञा के साथ इतिहास और परंपरा है। इसे कोई खत्म नहीं कर सकता।
अजीज कुरैशी ने इसी महीने के शुरुआत में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इस पत्र में कुरैशी ने सोनिया गांधी से कांग्रेस में दरबारियों, चाटुकारों को पद न देने की अपील करते हुए लिखा था कि इन्हें कांग्रेस से बाहर करें नहीं तो मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाहर धरना दूंगा। कुरैशी ने आमरण अनशन की भी चेतावनी दी थी। अजीज कुरैशी ने लिखा था कि नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम चुनाव में जिस तरह विधायकों के कहने पर टिकट बांटे गए, परिणाम दुर्भाग्यपूर्ण आए. इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में निराशाजनक परिणाम आए हैं. ऐसे जिला अध्यक्षों को तत्काल हटाया जाए। साथ ही जिन विधायकों के कहने पर टिकट काटे गए, उनसे भी हिसाब लिया जाए। पूर्व राज्यपाल ने पत्र में लिखा था कि कांग्रेस संगठन के पिछले दो चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गई है। ऐसे साजिश करने वालों और अवसरवादियों का गिरोह बन गया है, जो 5 से 7 जिलों पर सालों से कब्जा जमाए बैठे हैं. ऐसे कांग्रेसियों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है. यह न तो खुद जीत सकते हैं और न नए उम्मीदवारों को जिताने की क्षमता रखते हैं।
कांग्रेस संगठन चुनाव की बैठक में पहुंचे अजीज कुरैशी बोले- राहुल गांधी बनें कांग्रेस अध्यक्ष
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: