उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए खास पहचान रखता है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर कहीं बाघ पाए जाते हैं, तो वो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ही है. इस टाइगर रिजर्व में कई बाघ ऐसे हैं जो अपने नाम से खास पहचान रखते हैं और पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं. इन्हें देखने के लिए पर्यटकों के बीच काफी दिलचस्पी रहती है और ये बाघ भी ऐसे हैं जिनकी साइटिंग भी बड़ी आसानी से हो जाती है. इन्हीं में से एक बाघ है बजरंग.
कौन है बजरंग बाघ?
सोशल मीडिया में इन दिनों बाघ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बाघ को बजरंग बाघ के नाम से जाना जाता है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बजरंग बाघ काफी पॉपुलर बाघों में से एक है और इसकी पहचान बांधवगढ़ के ताकतवर बाघों में होती है.
छोटा भीम का भाई है बजरंग बाघ
बजरंग बाघ इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है और ये बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सबसे पॉपुलर बाघों में से एक है. बजरंग छोटा भीम बाघ का भाई है. बजरंग और छोटा भीम बाघ ये दोनों नर बाघ भीम और दरहा बाघिन की संतान माने जाते हैं. बजरंग बाघ ने अपनी टेरिटरी छोटा भीम से हटकर बना रखी है. छोटा भीम अब भले ही नहीं रहा लेकिन बजरंग बाघ अब भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अपनी दहाड़ से अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहता है और पर्यटकों के बीच में अच्छा खासा पॉपुलर भी हो चुका है.
'ताला जोन में बना रखी है टेरिटरी'
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय बताते हैं कि "बजरंग बाघ का जन्म बांधवगढ़ के खेतौली जोन में साल 2017-18 में हुआ है और ये पूरी तरह से एक एडल्ट नर बाघ है. बजरंग ने अपनी टेरिटरी ताला जोन में बना रखी है. ये लगभग 20 से 30 वर्ग किलोमीटर एरिया को कवर करता है. बजरंग बाघ ताला जोन के सिद्ध बाबा, चक्रधर, बरुहा नाला, भितरी वाह, घोड़ा डेमन, सीता मंडप, चोर बहरा और बधनी वाले एरिया में अक्सर घूमते नजर आ जाता है."
चक्रधारा के साथ रहता है बजरंग
बजरंग बाघ की टेरिटरी में अक्सर ही फीमेल बाघिन चक्रधारा देखने को मिलती है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की जानकारों की मानें तो बजरंग बाघ चक्रधारा बाघिन के साथ अपनी टेरिटरी में रहता है. आज भी बजरंग बाघ की एक दहाड़ से पूरा बांधवगढ़ थर्रा उठता है और बजरंग बाघ की यही अदाएं आसानी से पर्यटकों को बांधवगढ़ में बाघ दर्शन के लिए खींचकर ला रही हैं.