भोपाल प्रशासन का निर्देश: 16 फीट से ऊंची प्रतिमाएं चल समारोह में नहीं होंगी शामिल

0
12

भोपाल। गणेशोत्सव की शुरुआत से पहले मूर्तिकार अब गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसी बीच प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर भोपाल जिला प्रशासन ने नए आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने आदेश में कहा कि गणेश प्रतिमाओं की ऊंचाई 16 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 16 फीट से ऊंची गणेश प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगी।

27 अगस्त से शुरू हो रहा गणेशोत्सव

27 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। गणेश उत्सव से पहले मूर्तियां लगभग तैयार हो चुकी हैं और अ‍ब मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार आठ से नौ फीट की ही प्रतिमाएं तैयार की गई हैं और कुछ विशेष ऑर्डर मिलने पर ही 12 फीट ऊंचाई की प्रतिमाएं तैयार की गई हैं। हालांकि हर बार अधिकारियों की तरफ से निर्देश दिए जाते हैं, इसलिए इस बार पहले ही ध्यान में रखकर कम ऊंचाई वाली प्रतिमाएं तैयार की हैं।

आगामी त्योहार के मद्देनजर हुई बैठक

आगामी त्योहारों को देखते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मूर्तिकारों के साथ अहम बैठक की गई. गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, डोल ग्यारस सहित अन्य त्यौहारों को लेकर मूर्तिकारों को निर्देश दिये गए है। प्रतिमाओं की ऊंचाई सहित चल समारोह को लेकर भी विशेष चर्चा की गई है। बैठक में मूर्तिकारों को निर्देश दिए गए हैं कि ट्राला सहित गणेश प्रतिमा 16 फीट से ऊंची होने पर उन्‍हें चल समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा।

प्रशासन ने देरी से जारी किये निर्देश

गणेशोत्सव में 22 दिन ही बाकी रह गए हैं. मूर्तिकार छह से आठ महीने पहले से प्रतिमाओं को तैयार करने में जुट जाते हैं और इस समय तक मूर्तियां लगभग बनकर तैयार भी हो जाती हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को ये दिशा निर्देश पहले ही जारी कर देना चाहिए था। आदेश ऐसे समय पर में जारी किया गया है, जब अधिकांश प्रतिमाएं बनकर तैयार हो गयी हैं। अब देखना यह होगा कि जब कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं तो ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के इस आदेश का कितना पालन किया जाता है।