भोपाल | मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, झारखंड की यात्रियों का सफर अब आसान, आरामदायक और तेज होने वाला है. जल्द ही राजधानी भोपाल और धनबाद के बीच ट्रेन चलेगी. भारतीय रेल ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है |
ये रहेगा ट्रेन शेड्यूल
भोपाल से झारखंड के धनबाद तक ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा. धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 11631/11632) संचालित की जाएगी. भोपाल से धनबाद के लिए ट्रेन (ट्रेन नंबर 11632) रात 8.55 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7 बजे पहुंचेगी. वहीं धनबाद से ट्रेन सुबह 7.20 बजे रवाना होगी और रात 8.20 बजे पहुंचेगी |
इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
भोपाल-धनबाद एक्सप्रेस में 24 कोच होंगे. ट्रेन भोपाल से रवाना होकर विदिशा, गंजबसौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, ब्यौहारी, मरवास, ओरम, सरई ग्राम, बरगवां, सिंगरौली, करेला रोड, मिर्चाधुरी, ओबरा डैम, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा, गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातु, रांची रोड, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कतरासगढ़ होते हुए धनबाद पहुंचेगी. दोनों ओर से यही स्टेशन होंगे. इस ट्रेन में स्पीलर के 11 कोच, एसी थ्री टियर के 4, सेकंड एसी का एक, फर्स्ट एसी का एक और जनरल के चार कोच होंगे |
तीन दिन चलेगी ट्रेन
भोपाल-धनबाद ट्रेन तीन दिन हर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार संचालित होगी. नई ट्रेन स्थायी बन गई है, स्पेशल नहीं है. इससे ना केवल भोपाल से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा बल्कि सिंगरौली एक अतिरिक्त ट्रेन मिल गई है. पहले जबलपुर से झारखंड के लिए सीधी कनेक्टिविटी शक्तिपुंज एक्सप्रेस से ही थी |









