भोपाल पुलिस: अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल श्री रियाज इकबाल,अति.पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल श्रीमती शालिनी दीक्षित,सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली श्रीमती अनीता प्रभा शर्मा के द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके तारतम्य व निर्देशन के पालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा थाना कोतवाली के द्वारा 02 टीम गठित कर फरार आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कार्यवाही व घटना का सक्षिप्त विवरण –
दि.13.08.2024 को फरियादी दानिश खांन का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया मुझे एक्टिवा सवार तीन लडके चाकू दिखाकर पीछे खडी सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार मे जबरदस्ती कर बैठाया गया उक्त कार मे पहले से 02 व्यक्ति बैठे थे और आख पर कपडा बैध दिया जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली भोपाल मे अप.क्र-140(2),351(3),3(5)BNS का आरोपी शप्पू पिस्टल,शाहिद,अयान व दो अन्य व्यक्ति के विरूद्द पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी शप्पू पिस्ट,शाहरूख,अयान को गिरफ्तार किया गया प्रकऱण मे आरोपी शाहिद घटना दिनांक से सकूनत पर फरार चल रहा था आरोपी शाहिद के विरूद्द गिरफ्तारी के हर सम्भब प्रयास किये गये जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय,जोन-03 भोपाल के आदेश क्र-पु.उपा./जोन-03/भो./री/उद-35/24 दि. 30.10.2024 के पालन मे आरोपी शाहिद पर 3000 रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई दि.10.2.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शाहिद प्लेट फार्म न-06 पर खडा है कि सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचकर देखा कि जो पुलिस को अपनी ओर आकर देख भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया । आरोपी शाहिद आदतन अपराधी है जिस पर कुल-20 संगीन धाराओ मे भोपाल शहर के विभिन्न थाने अपराध दर्ज है ।
आरोपी का नाम पताः- शाहिद खांन पिता मोहम्मद जाहिद खांन उम्र 28 साल नि.ग्राम राहतगढ जिला सागर म.प्र.हालपता-मन 28 गली न 04 मुरली नगर थामा निशातपुरा भोपाल म.प्र.
आरोपी शाहिद खांन का आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है –
क्र. अप.क्र. धारा थाना
01 52/15 279 भादवि एम पी नगर
02 278/15 379 भादवि जहांगीराबाद
03 524/15 29,323,341,327,427,506,34 भादवि अशोकागार्डन
04 525/15 29,323,341,327,427,506,34 भादवि अशोकागार्डन
05 588/15 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
06 919/15 379 भादवि जहांगीराबाद
07 212/16 294,323,506,34 भादवि ऐशबाग
08 231/16 147,148,149,326,506 भादवि ऐशबाग
09 126/17 294,323,324,326,506,34 भादवि ऐशबाग
10 582/17 25,27 आर्म्स एक्ट गौतमनगर
11 568/17 307,182,211,24,120बी भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट गौतमनगर
12 480/17 336,506,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट निशातपुरा
13 228/17 294,307,34 भादवि खजूरीसडक
14 298/17 294,323,506,34 भादवि शाहजानाबाद
15 01/19 307,115,120बी भादवि 34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट हनुमानगंज
16 117/19 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पिपलानी
17 101/19 294,336,506,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट निशातपुरा
18 88/20 294,323,324,34 भादवि गांधीनगर
19 274/20 25 आर्म्स एक्ट गौतमनगर
20 150/24 140(2),351(3),3(5)BNS इजाफा धारा 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली
पुलिस टीम- थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाहा,उनि माधव सिह परिहार,उनि ओ.पी.कमलपुरिया,सउनि राजेश सिह भदौरिया,प्रआर.2764 चंन्द्रप्रकाश शर्मा,आर.633 राकेश सरयाम,आर.2336 रविशंकर शुक्ला,आर.2973 आजाद सिह,आर.351 चंदू रघुवंशी,मआर.3962 कविता मर्सकोले की सराहनीय भूमिका रही है ।