बागोद गांव में बड़ी कार्रवाई: जप्त की गई खाद जांच में निकली घटिया

0
14

भोपाल । रायसेन जिले के ग्राम बागोद में विगत 24 जुलाई की रात्रि में डीएपी के नाम से बेची जा रही नकली खाद की 92 बोरियां जप्त की गई थीं तथा खाद के सैम्पल लेकर जांच के लिए उर्वरक एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए थे। प्रयोगशाला भोपाल की जांच में जप्त की गई खाद अमानक स्तर की पाई गई। 
उल्लेखनीय है कि विगत 24 जुलाई को ग्राम बागोद में अमानक खाद जप्त कर सलामतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में मौके से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा नियमानुसार कार्रवाई प्रचलित है।