भोपाल लव-ड्रग्स में बड़ा मोड़, थाई महिला की गिरफ्तारी से चौंकाने वाले सुराग

0
9

भोपाल। भोपाल ड्रग्स मामले के तार अब देश के साथ-साथ विदेशों से जुड़ते जा रहे हैं। ये मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है। एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल में बंद भोपाल के मछली कारोबारी के भतीजे यासीन मछली के गिरोह के तार विदेशों तक फैले हुए हैं। यासीन मछली के लिए एक नाइजीनियन युवक और थाईलैंड की एक महिला भोपाल में रहकर ड्रग पैडलर का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने दिल्ली निवासी नाइजीनियन युवक और भोपाल निवासी थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया है। भोपाल में हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पूर्व नेता का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है। पूर्व नेता के बेटे के पास से यासीन के गुर्गे भूरी का अवैध हथियार और कारतूस जब्त हुआ है।

टेलीग्राम के जरिए संपर्क में था नाइजीरियन युवक

एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल और सोशल मीडिया की जांच में सामने आया था कि दिल्ली निवासी एक युवक यासीन के संपर्क में है। इसके बाद दिल्ली टीम भेजी गई थी। टीम ने दिल्ली से जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह नाइजीनियर युवक है और कई वर्षों से भारत में रह रहा है। उसके पास भारतीय मोबाइल नंबर है, उसका वीजा भी समाप्त हो चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली में भी इस तरह के मामले दर्ज हैं। नाइजीनियन युवक वाट्सएप, टेलीग्राम के जरिए भोपाल के तस्कर यासीन के संपर्क में था और ड्रग्स की सप्लाई करता था।

भोपाल में क्लबों में ड्रग्स सप्लाई करती थी थाईलैंड की महिला

क्राइम ब्रांच ने बताया कि भोपाल एक थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया गया है। उसके वीजा संबंधी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। वह दिल्ली, भोपाल सहित कई शहरों के स्पा में कार्य कर चुकी है। कुछ वर्षों से भोपाल में रह रही थी, उसके पास भी भारतीय मोबाइल नंबर है। उक्त महिला यासीन के गिरोह के लिए ड्रग पैडलर का कार्य कर रही थी। वह क्लबों, पार्टियों में जाती थी और वहां हाईप्रोफाइल युवतियों से संपर्क बनाती और उन्हें नशे की खेप सप्लाई करने का कार्य करती थी। थाईलैंड महिला के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। दोनों विदेशी महिला-पुरुष के पास भारतीय मोबाइल नंबर किन लोगों के दस्तावेज से खरीदे गए हैं, पुलिस यह भी पता लगा रही है। आशंका है कि यह मोबाइल नंबर किसी गिरोह के सदस्यों के दस्तावेज पर खरीदे गए होंगे।