इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्कूल बस चालक की बल्ले से पिटाई का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बाइक से मामूली टक्कर के बाद विवाद गरमा गया, पूरी घटना बंगाली चौराहे की है।
कुछ यू बड़ा विवाद
इंदौर के बंगाली चौराहे पर बस और बाइक में मामूली टक्कर के बाद बाइक सवारों में कहासुनी हो गई, जिससे विवाद बढ़ गया। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और उसके बाद मामला मारपीट में बदल गया।
जांच करेगी पुलिस
दो बाइक सवारों ने विवाद बढ़ा दिया और उनमें से एक ने बल्ला निकालकर बस चालक की उससे पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब बल्ले से पिटाई हो रही थी, तो लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह बाइक सवारों से बल्ला छीना और मामला शांत हुआ। पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है।