भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति और धर्म पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि कश्मीर में हैं तो अपने पूर्वजों के गांव भी घूम आएं। अपने पुरखों को प्रणाम कर लें। कितना अच्छा रहे, आपकी यात्रा के समापन के साथ आपकी जाति और गोत्र का विवाद भी समाप्त हो जाएगा। शर्मा ने लिखा है कि वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आपकी पार्टी के नेताओं ने आपको जनेऊधारी ब्राह्मण और आपका गोत्र दत्तात्रेय बताया था। हालांकि, आपने आज तक कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया कि आप हिंदू हैं। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि आपके मार्गदर्शक दिग्विजय सिंह और सलाहकार जीतू पटवारी आपसे जुड़े इस विवाद को हल करने में आपकी मदद करेंगे।
MP में भाजपा नेता ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, कहा – कश्मीर में हैं तो पूर्वजों के गांव घूम आएं
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: