भोपाल। महिलाओं को लेकर संवेदनशील रहने वाली बीजेपी में पार्टी के पदाधिकारियों की सत्ता की धमक के दम पर अवैध कारोबार की प्रवृत्ति विन्ध्य क्षेत्र के शहडोल संभाग में नाराज़गी की वजह बन सकती है। पिछले 4 माह में यहाँ ऐसे मामले बढ़े हैं जिसके बाद अब बीजेपी संगठन आने वाले दिनों में सख्त रुख अपना सकता है।
ताजा मामला अनूपपुर जिले का है जहाँ स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने के आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी निकले हैं जिन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। ऐसे में पार्टी ने छानबीन कर पद देने के निर्देश भी जिला और मण्डल पदाधिकारियों को दिए हैं।
दरअसल अनूपपुर पुलिस ने पिछले सप्ताह देह व्यापार की शिकायत पर एक स्पा सेंटर में रेड डालकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा तो कई युवक- युवती संदिग्ध हालत में मिले थे। यही नहीं कुछ लड़कियां बाहर से भी लाई गई थीं। पुलिस ने सेंटर की तलाशी ली वहां पर उससे कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले थे। स्पा सेंटर के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि स्पा सेंटर चलाने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी हैं। इनके नाम भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम और अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी के रूप में सामने आए। इस पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पहले भी हुई हैं घटनाएं
इसके पहले इसी साल फरवरी माह में शहडोल में जिले बीजेपी के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी और उसके दोस्तों पर 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप का आरोप लगा था। इसकी जानकारी के बाद गैंगरेप के आरोपी नेता को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। आरोपों के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ जैतपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों ने 3 दिन तक गैंगरेप किया था। इस तरह की घटना इसी साल शिवपुरी जिले में भी सामने आ चुकी है।