सेंट थरेसा गर्ल्स स्कूल, पिपलानी में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
14

भोपाल।  वार्षिक विद्यालय प्रदर्शनी के अवसर पर सेंट थरेसा गर्ल्स स्कूल, पिपलानी, भोपाल में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर शांता ने शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वयं रक्तदान किया और समाज को प्रेरक संदेश दिया।

f9c5e85c 959d 4c01 98d2 a5ed14ab16bb 1

अभिभावकों, शिक्षकों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता और सेवा की भावना का परिचय दिया।
डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक टीम ने अपने सहयोग और मार्गदर्शन से शिविर को सफल बनाया।
यह आयोजन रक्तदान के प्रति जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।