BREAKING उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगी भीषड़ आग! घटना से चारो तरफ मची अफरा-तफरी

0
44

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में अचानक आग लग गई. सोमवार सुबह करीब 12 बजे मंदिर के गेट पर लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना से पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।  

आग लगने का कारण?

यह घटना आज यानी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई. महाकाल मंदिर में बने सुविधा केंद्र के पास प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम है. यह कंट्रोल रूम मंदिर के गेट नंबर 1 पर बना है. इस कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग बड़े इलाके में फैल गई. खबरों की मानें तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

A huge fire broke out in Ujjain s Mahakal temple 2

घटना के तुरंत बाद महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. आग लगने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया. सोमवार को जब महाकाल मंदिर में यह घटना हुई, उस समय मंदिर में काफी भीड़ थी। सोमवार होने के कारण मंदिर में भीड़ अधिक थी। गनीमत रही कि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

श्रद्धालुओं में दहशत

मंदिर में आग लगने की खबर से श्रद्धालुओं में भी दहशत फैल गई। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 1 को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं के वहां जाने पर रोक लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि मंदिर से उठता धुआं दूर से ही देखा जा सकता था।