कार्डियक अरेस्ट बना दो जिंदगियों का कारण, परिजनों का अस्पताल पर आरोप

0
12

ब्लड रिपोर्ट और किडनी की स्थिति भी खराब पाई गई थी: डॉक्टर

विदिशा (मध्यप्रदेश):
विदिशा जिला अस्पताल में मंगलवार को डिलीवरी के दौरान एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला सुमन विश्वकर्मा की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, डिलीवरी के समय महिला को कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उसकी जान चली गई। इससे पहले ही उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो चुकी थी। एक ही दिन में जच्चा और बच्चा दोनों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता अमर सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने समय रहते इलाज नहीं किया। जब उन्हें पता चल गया था कि गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो चुकी है, तब भी उन्होंने ऑपरेशन की बजाय सामान्य डिलीवरी करवाई।

परिवार के मुताबिक, महिला को पहले सिरोंज अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे हालत गंभीर बताकर विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां सोनोग्राफी में बच्चे की मौत की पुष्टि हो गई थी।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनूप वर्मा ने बताया कि महिला की हालत पहले से ही नाजुक थी। उसकी ब्लड रिपोर्ट और किडनी फंक्शन में गड़बड़ी पाई गई थी। डिलीवरी के दौरान कार्डियक अरेस्ट आने से उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक चिकित्सकीय टीम गठित कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।