भोपाल । प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ टीटी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाय गया था। श्री शर्मा के साथ पार्षद गुड्डू चौहान व अन्य समर्थकों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। बता दें कि मंगलवार को गुलाब उद्यान के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। कार्रवाई रोकने के लिए पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान नगर निगम का मिनी ट्रक खुद चलाकर ले गए थे। इससे निगम अमला कार्रवाई नहीं कर पाया था। मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्षद गुड्डू चौहान, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना व अन्य भी आरोपित बनाया गया है। टीटीनगर थानाप्रभारी चैन सिंह के मुताबिक मंगलवार को निगम का अमला लिंक रोड नंबर-एक स्थित गुलाब उद्यान के पास पहुंचा था। यहां 40 आदिवासी परिवार सरकारी जमीन पर लंबे समय से झुग्गियां बनाकर रह रहे थे। अमले ने कार्रवाई शुरू की, तभी वहां पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समर्थकों के साथ पहुंचे। जब निगम अमला पीछे नहीं हटा, तो पार्षद चौहान ने अतिक्रमण अमले के मिनी ट्रक के चालक को उतारकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए थे। इसके बाद वे निगम अफसरों के सामने ही ट्रक को स्टार्ट कर कुछ दूर ले गए और ट्रक खड़ा करके चले गए थे। कांग्रेस नेताओं द्वारा ट्रक ले जाने पर निगम का अतिक्रमण अमला देखता रह गया था। अमला गुलाब उद्यान के पास झुग्गियों में रहने वाले आदिवासी परिवारों को शिफ्ट करने पहुंचा था। इन परिवारों को हाउसिंग फॉर ऑल (एचएफए) के तहत बनाए गए कोकता प्रोजेक्ट में मकान आवंटित किए गए हैं। कांग्रेसियों ने दो दिन तक कार्रवाई नहीं होने दी थी। बताया जाता है कि गाड़ी छीनने के मामले को निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से लिया। इसी मामले में बुधवार को टीटी नगर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
पीसी शर्मा व उनके समर्थकों पर सरकारी कार्य बाधा डालने का केस
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: