भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने शनिवार को दहेज में थार कार की मांग पूरी न होने पर राजगढ़ से बारात नहीं लाने वाले दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी पक्ष ने दूल्हे की तबीयत अचानक खराब होने और अस्पताल में भर्ती कराने का बहाना बनाकर बारात लाने से इनकार कर दिया था। कुछ देर बाद दूल्हे के पिता ने कार की डिमांड कर दी थी। जानकारी के मुताबिक निकिता भिलाला पिता रामभरोसे भिलाला 25 साल शारदा नगर गौतम नगर में रहती है। उसकी शादी डायल-100 में पदस्थ गोपाल सिंह चौहान के बेटे राहुल के साथ सगाई हो चुकी है। बीती 14 फरवरी को लालघाटी के स्वागत मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था। लडक़ी पक्ष के लोग बारात का इंतजार कर रहे थे। इस बीच शाम को गोपाल सिंह चौहान ने लडक़ी के पिता को बताया कि राजगढ़ से बारात निकल गई है। इसके थोड़ी देर बाद बताया कि लडक़े की तबियत बिगड़ गई है। बारात नहीं आ रही है। लडक़े को अस्पताल में एडमिट करा दिया है। इससे लडक़ी के पिता घबरा गए। थोड़ी देर बाद लडक़ी के पिता से कार की डिमांड की गई। जिसे देने से उन्होंने असमर्थता जाहिर कर दी। इससे लडक़े के पिता ने बारात लाने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि मई 2023 में सगाई हुई थी। एक साल बाद शादी होना थी। लेकिन लडक़े वाले शादी टालते रहे और आखिरकार 14 फरवरी को शादी तय हुई। बारात नहीं लाने पर निकिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हा राहुल चौहान, ससुर गोपाल सिंह चौहान, सास रामश्री और जेठानी रानी के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दहेज में थार की डिमांड पूरी न होने पर बारात न लाने वालो पर मामला दर्ज
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: