रंगरेलियां मनाना पड़ा महंगा, SI की पहले हुई पिटाई फिर हो गया सस्पेंड

0
15

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना थाना क्षेत्र के खेड़ी इलाके में गुरुवार सुबह 6 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले की महिलाओं ने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) की जमकर पिटाई कर दी। महिलाओं ने उसे डंडों से पीटा और कपड़े उतारकर बिजली के पोल से बांधने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद डीसीपी हंसराज सिंह ने SI सुरेश बुनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बुनकर पर पुलिस अधिनियम की धारा 7 और पुलिस रेगुलेशन के पैरा 221 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जबकि बुनकर से मारपीट के मामले में चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है

जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर पिछले दो महीनों से खेड़ी इलाके की एक विवाहित महिला के संपर्क में था, जिसका अपने पति से विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह वह महिला के घर में थी, तभी महिला के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुनकर नशे में था और मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था। उसकी स्थिति देखकर मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। किसी ने वीडियो बना लिया और थोड़ी ही देर में भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोर्स की मदद से बुनकर को भीड़ से निकालकर थाने लाया गया।
  
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?

थाना प्रभारी मनोज सेंधव के मुताबिक, बुनकर से मारपीट के मामले में चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।