प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स्स समिट में शामिल होने के कार्यक्रम को देखते हुए भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में पूरी यातायात व्यवस्था के बारे में उल्लेख किया है और सभी से अपील की है कि निर्धारित समय में सभी लोग नियमों का पालन करें. यदि कोई एडवाइजरी का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 24 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसी दौरे को देखते हुए भोपाल की नगरीय यातायात पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि सुबह 10:00 से 11:15 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली समिट को देखते हुए यातायात व्यवस्था परिवर्तित की गई है.
वैकल्पिक मार्ग का किया जाए उपयोग
इसके अंतर्गत राजभवन, पुराना मछली घर से प्रोफेसर कॉलोनी पॉलिटेक्निक कॉलेज, किलोल पार्क, भारत भवन, बोर्ड क्लब आदि क्षेत्र में सामान्य यातायात प्रभावित होगा. ऐसी स्थिति में यातायात पुलिस की ओर से अपील की गई है कि उक्त समय में नए से पुराने शहर में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जाए.
विद्यार्थियों से यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने विद्यार्थियों से भी विशेष अपील की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षाएं विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है. वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हुए आवागमन के लिए रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवार, तलैया, कंट्रोल रूम, रोशनपुरा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. पुलिस द्वारा विद्यार्थियों के वाहनों को रोक नहीं जाएगा.
विद्यार्थियों की मदद के लिए नंबर जारी
यातायात पुलिस ने कहा है कि स्कूल की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान निर्धारित मार्ग में आवागमन के दौरान किसी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो वह व्हाट्सएप हेल्पलाइन के जरिए मदद मांग सकता है. विद्यार्थी की मदद पुलिस द्वारा की जाएगी. यातायात पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 7587602055 जारी किया है.