इंदौर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, इंडिगो की 10 फ्लाइटें रद्द होने से यात्रियों की लाइनें लंबी

0
7

इंदौर | देश में इंडिगो से होने वाले संकट ने सभी यात्रियों को परेशान करके रख दिया है. इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला अभी थोड़ा रूका ही था कि आज फिर इंदौर के देवी अहिल्‍याबाई एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ाने रद्द कर दी गई. शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस ने 10 उड़ाने रद्द करने की घोषणा की है | हालांकि संख्‍या पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम रही, लेकिन जिन यात्रियों की उड़ाने कैंसिल हुई है, उन्‍हें अब भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुत्रों की माने तो जिन रूटों पर उड़ाने पिछले कुछ दिनों से बंद है, वे एक से दो हफ्तों तक और प्रभावित रह सकती हैं. इसके पीछे की वजह ऑपरेशनल शेड्यूल में बदलाव और विमान उपलब्धता की कमी को मुख्‍य बताया जा रहा है |

भोपाल में सभी फ्लाइट संचालित

भोपाल एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार को सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हुईं और कोई भी सेवा रद्द नहीं की गई. इंदौर में हालांकि क्रू की कमी के चलते दिसंबर की शुरुआत से कई उड़ानें लगातार निरस्त हो रही हैं. कल भले ही संख्या में थोड़ी कमी आई, लेकिन आज भी 10 सेवाएं बंद रहीं. इनमें इंदौर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाली उड़ानों के साथ इन शहरों से इंदौर आने वाली सेवाएं शामिल हैं. एयरलाइन का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को तुरंत रिफंड दिया जा रहा है और अन्य उपलब्ध उड़ानों में समायोजित करने की कोशिशें जारी हैं |

इंदौर से रद्द हुई इंडिगो की ये उड़ाने

इंडिगो की जिन सेवाओं को रद्द किया गया है, उनमें मुंबई से इंदौर आने वाली 5161, दिल्ली से आने वाली 6212 और 6743, बेंगलुरु से आने वाली 2342, हैदराबाद से आने वाली 621 समेत इंदौर से मुंबई (6551), दिल्ली (6847, 2010), बेंगलुरु (6744) और हैदराबाद (6916) जाने वाली उड़ानें शामिल हैं. इसी बीच स्टार एयर ने भी इंदौर से गोंदिया और अहमदाबाद के बीच चलने वाली अपनी सभी चार उड़ानें बंद कर दीं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है |

एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास

इस बीच एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास तेज किए गए हैं. गुरुवार को नई दिल्ली से आए जनरल मैनेजर एन.बी. गोयल और एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील मग्गीरवार ने टर्मिनल का निरीक्षण कर सुरक्षा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है तथा चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम रखने के लिए भी उचित इंतज़ाम किए गए हैं |