सीहोर। सीहोर स्थित VIT इंस्टीट्यूट कैंपस में बुधवार की रात हड़कंप मच गया. हॉस्टल में खराब खाने और दूषित पानी की वजह से कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक तीन छात्रों की मौत की गंभीर सूचना भी मिल रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. छात्रों का आरोप है कि मामले को दबाने के लिए कॉलेज प्रबंधन उन पर तरह-तरह का दबाव बना रहा है. शिकायत करने वाले छात्रों को धमकाया जा रहा है और विरोध करने वालों के साथ मारपीट तक की घटनाएं सामने आई हैं. इन आरोपों के चलते छात्रों में भारी रोष देखने को मिला।
देर रात तनावपूर्ण हुआ कैंपस का माहौल
कैंपस का माहौल देर रात बेहद तनावपूर्ण हो गया. आक्रोशित छात्रों ने हॉस्टल ब्लॉक और प्रशासनिक विंग के बाहर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने परिसर के कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी, जिसके चलते कैंपस में अफरा-तफरी मच गई. कॉलेज प्रशासन के रवैये और गंभीर आरोपों ने स्थिति को और अधिक विस्फोटक बना दिया है. इसी दौरान कैंपस में खड़ी एक बस में भी आग लगा दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों की तबीयत काफी बिगड़ी है और उनमें पीलिया के लक्षण पाए गए हैं. छात्रों की संख्या लगभग दो दर्जन बताई जा रही है. यूनिवर्सिटी में हुए इस हंगामे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
रात भर जारी रहा छात्रों का प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार इंदौर-भोपाल हाईवे पर कोठरी के पास स्थित VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों का यह प्रदर्शन रात भर जारी रहा. छात्रों ने हंगामे के दौरान कॉलेज की बसों को निशाना बनाया और आगजनी की है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ABVP के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे है. हालांकि इस गंभीर मामले पर रात में न तो VIT प्रबंधन और न ही प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया।
घटना के बाद जारी हुआ प्रेस नोट
घटना के बाद प्रेस नोट जारी हुआ है. इसमें लिखा है कि आज दिन में छात्रों के प्रतिनिधियों ने बताया कि लंबे समय से पानी और खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत की जा रही थी, लेकिन सुनवाई न होने के कारण उनका गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने बताया कि गंदे पानी और घटिया खाने की वजह से उनकी तबीयत बार-बार बिगड़ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा, एसडीओपी आष्टा सहित आष्टा, जावर, पार्वती और कोतवाली थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया. अधिकारियों ने छात्रों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. वर्तमान में कॉलेज और हॉस्टल परिसर की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
हंगामे के बाद 30 नवंबर तक अवकाश घोषित
हंगामे को देखते हुए VIT कॉलेज प्रबंधन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है. विस्तार न्यूज़ की टीम ने बस स्टैंड में जाकर छात्रों से बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि कई महीनों से समस्याएं बढ़ती जा रही थीं और बीती रात हालात बेकाबू हो गए।







