भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में केसिया, गुलमोहर और आँवला के पौधे लगाए। कृष्ण कृपा मालती महावर बसंत परमार्थ न्यास भोपाल की डॉक्टर मालती बसंत, इंदिरा त्रिवेदी, अभिव्यक्ति त्रिवेदी और अनुभूति त्रिवेदी पौध-रोपण में शामिल हुई। पर्यावरण, समाज सेवा और साहित्य के कार्यों में न्यास सतत क्रियाशील रहता है। मुख्यमंत्री चौहान के साथ विदिशा के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश धाकड़, उनके पुत्र चिरंजीव वेद और पुत्री कुमारी वेदिका ने भी पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने केसिया, गुलमोहर और आँवला के पौधे लगाए
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: