मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश

0
28

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रानी दुर्गावती चिकित्सालय, जबलपुर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों और शासकीय कर्मचारियों से स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सामाजिक संगठनों से भी सहयोग करने की अपील की और संभागीय कमिश्नर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई अभियान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

सीएम मोहन यादव ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, 'सेवा पखवाड़ा' के तहत अस्पतालों की सफाई पर जोर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर अस्पताल में चलाया स्वच्छता अभियान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को रानी दुर्गावती चिकित्सालय जबलपुर में साफ-सफाई के लिए झाडू लगाकर श्रमदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिकित्सालय के स्टाफ एवं शासकीय कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कार्यालयीन समय के पूर्व रोस्टरवार स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों से अपील की कि वे सेवा पर्व के दौरान स्वच्छता के लिये श्रमदान करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संभागीय कमिश्नर एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सफाई अभियान का नियमित निरीक्षण और निगरानी करने के निर्देश दिये। साथ ही मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण से भी अनुरोध किया कि वे साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण कर आमजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी श्रमदान के लिये प्रोत्साहित करें।