Sunday, December 22, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशसीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं जमाने को बदलने आया...

सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- मैं जमाने को बदलने आया हूं

सीधी ।   शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले के गोतरा में 125 लोगों भू अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नहीं है आदिवासियों के हाथ बने भोजन को भी ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद जमीन को देखने आया हूं ताकि मुझे पता चल सके कि हमारे आदिवासी लोगों कहां पर किस तरह की जमीन दी गई है। इस मौके पर लाडली बहना को लेकर स्थानीय कलाकारों ने करमा गीत गाया । मंच में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, शरदेंदु तिवारी विधायक चुरहट, कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी,देवकरण में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

सीधी-सिंगरौली जिले में प्रस्तावित गोंड सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत गोपद नदी पर दो बैराज सोनगढ़ बैराज एवं गोतरा बैराज, दो पंप हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिससे सीधी एवं सिंगरौली जिले के कुल 130 ग्रामों की कुल 33000 हे. कृषि क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। परियोजना की कुल अनुबंधित लागत 745 करोड़ रुपये है। योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य 2025 है। गोतरा बैराज का निर्माण सीधी जिले में गोपद नदी पर ग्राम हरदी के निकट किया जाना है जिसकी लागत रुपये 387 करोड़ रुपये है। बैराज की लंबाई 3180 मीटर, ऊंचाई 16 मीटर, उक्त बैराज से 107 ग्रामों (सीधी के 75 गांव एवं सिंगरौली के 32 गांव) की कुल 19615 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगभग 55 हजार किसानों को आधुनिक सिंचाई पद्धति (फब्बारा सिंचाई) उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कृषक अपनी भूमि पर दोहरी फसल लेकर उत्पादन में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे और जिले का सिंचाई प्रतिशत भी बढ़ेगा। इस परियोजना से 19 मेगावाट विद्युत उत्पादन एवं नल जल योजना के तहत 11.40 मिलियन घन मीटर पीने का पानी भी आस-पास के ग्रामों को उपलब्ध होगा। इन ग्रामों में मुख्य रूप से गोतरा, हडवार, हिनौता, जोवा, जुनार, मड़वास, महखोर, मझगंवा, कमछड़ पैपखरा, कोलगढ़ शामिल है। इसके साथ 58.42 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री 432.40 लाख रूपये लागत के सिरौला से जोवा रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग, 609.52 लाख रूपये लागत के नेबूहा कोठार से जमुआ नंम्बर 2 पहुंच मार्ग, 272.90 लाख रूपये लागत के सुलखान से सिलवार से गिजवार व्हाया बड़ेरा टोला पहुंच मार्ग, 284.01 लाख रूपये लागत के मुख्य मार्ग से ताल विद्यालय तक पहुंच मार्ग, 277.05 लाख रूपये लागत के मुख्य मार्ग ठोगा मैरहा टोला जमुआ नम्बर 2 पहुंच मार्ग, 125 लाख रूपये लागत के बेलहा बांध हेतु नहर निर्माण पार्ट-4, 306.8 लाख रूपये लागत के ग्राम उमरिया ब्लाक कुसमी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाइप आवास गृह का निर्माण, 306.8 लाख रूपये लागत के ग्राम पतुलखी ब्लाक सिहावल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाइप आवास गृह निर्माण, 426.98 लाख रूपये लागत के शासकीय महाविद्यालय सिहावल में 06 अध्ययन कक्षों का निर्माण, 402.78 लाख रूपये लागत के अमहवा से सतनरा पहुंच मार्ग, 455.83 लाख रूपये लागत के बढ़ौरा राष्ट्रीय राजमार्ग-39 बनिया टोला से करगिल पहुंच मार्ग, 194.96 लाख रूपये लागत के करौदिया उत्तर टोला सीएमआईटी कालेज से करौदिया दक्षिण टोला मोरीसन स्कूल पहुंच मार्ग, 294.39 लाख रूपये लागत के राष्ट्रीय राजमार्ग-39 उपनी से उत्तर टोला पहुंच मार्ग, 306.8 लाख रूपये लागत के ग्राम गांधीग्राम ब्लाक सीधी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच निर्माण एवं 48.68 लाख रूपये लागत के आजीविका भवन निर्माण रघुनाथपुर का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री 24.39 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का किया। मुख्यमंत्री 1436.36 लाख रूपये लागत के जिला सीधी अस्पताल में 100 बिस्तरीय एम.सी.एच. विंग के भवन का निर्माण कार्य, 175 लाख रूपये के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चमराडोल के नवीन भवन, 73.87 लाख रूपये लागत के हायर सेकेंडरी स्कूल चकडौर में लैब भवन निर्माण, 38.81 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत ददरी से नगन्ना रोड, 194.33 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत बड़ागांव हनुमान मंदिर डिहुली खास मेन रोड़, 117.17 लाख रूपये लागत के ग्राम पंचायत माटा में केरही रोड़ तक, 44.44 लाख रूपये लागत के चौहानन टोला से शेर मार्ग के चौनेज क्र. 980 एवं 1200 मीटर पर क्रस डैनेज कार्य, 63.96 लाख रूपये लागत के एप्रोच रोड निर्माण करमाई जंगल चौकी से रामलखन के घर तक, 48 लाख रूपये लागत के कोल्हुआ मुख्य मार्ग से जमतिहवा टोला पहुंच मार्ग एवं पुल पुलिया निर्माण, 51.72 लाख रूपये लागत के सुदूर सड़क निर्माण प्रधानमंत्री सड़क मुख्य नहर से हरिजन बस्ती मड़वा, 51.16 लाख रूपये लागत के ग्रेवल रोड बोकरो से चौहानी लम्बाई 3 कि.मी. ग्राम पंचायत कोबरो, 63.87 लाख रूपये लागत के पड़खुरी 588 में यू.पी. नहर से सार्वजनिक गौशाला तक एप्रोच रोड, 17.55 लाख रूपये लागत के पड़खुरी 587 भमरहा टोला से खोटौहा पहुंच मार्ग निर्माण, 24.86 लाख रूपये लागत के मौरा माध्यमिक शाला से गडिया टोला आदिवासी बस्ती पहुंच मार्ग एवं 38.047 लाख रूपये लागत के गौशाला निर्माण बघउ ग्राम पंचायत बघउ का लोकार्पण किया।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group