डीआरएम ने कार्यालय प्रागंण से स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी
भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल यार्डों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रेल चिकित्सालयों तथा यात्री गाड़ियों में विविध स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 19 सितम्बर को एक विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली "साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन" के रूप में आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी द्वारा इस स्वच्छता रैली को डीआरएम कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन के रूप में आयोजित यह रैली रेलवे आवास कॉलोनी, हबीबगंज की विभिन्न स्थानों से होते हुए सामुदायिक भवन हबीबगंज पर समाप्त हुई। साथ ही इलेक्ट्रिक शेड इटारसी में साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस स्वच्छता रैली का उद्देश्य रेलकर्मियों एवं आमजनमानस को रेल परिसर व स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के चौथे दिन 20 सितम्बर को रेलवे स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस स्वच्छता रैली के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (A&I), अपर मंडल रेल प्रबंधक (O&S), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, अन्य अधिकारी, रेल कर्मचारीगण, आरपीएफ के सदस्य एवं भोपाल रेलवे स्काउट दल उपस्थित रहे।