भोपाल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रैली आयोजित

0
24

डीआरएम ने कार्यालय प्रागंण से स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी 

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल यार्डों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रेल चिकित्सालयों तथा यात्री गाड़ियों में विविध स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 09 19 at 18 05 13
      इसी कड़ी में दिनांक 19 सितम्बर को एक विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली "साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन" के रूप में आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी द्वारा इस स्वच्छता रैली को डीआरएम कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  
साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन के रूप में आयोजित यह रैली रेलवे आवास कॉलोनी, हबीबगंज की विभिन्न स्थानों से होते हुए  सामुदायिक भवन हबीबगंज पर समाप्त हुई। साथ ही इलेक्ट्रिक शेड इटारसी में साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 09 19 at 18 05 15

    सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि इस स्वच्छता रैली का उद्देश्य रेलकर्मियों एवं आमजनमानस को रेल परिसर व स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के चौथे दिन 20 सितम्बर को रेलवे स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।  

WhatsApp Image 2025 09 19 at 18 05 14
    इस स्वच्छता रैली के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (A&I), अपर मंडल रेल प्रबंधक (O&S), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, अन्य अधिकारी, रेल कर्मचारीगण,  आरपीएफ के सदस्य एवं भोपाल रेलवे स्काउट दल उपस्थित रहे।