भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पुणे के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री पुणे में "इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री एवं इन्वेस्टमेंट को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री राजवर्धन सिंह दात्तीगांव भी उपस्थित रहेंगे।
सीएम कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग करेंगे। इसमें कन्सूल जनरल ऑफ इइजराइल के कोबी शोनी, भारत फोर्ज लिमिटेड के बाबा कल्याणी, किर्लोस्कर ब्रदर लिमिटेड के संजय किर्लोस्कर, वीकफील्डस फूड्स प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अश्विनी मल्होत्रा, पियोजिया व्हीकल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड के डिएगो ग्रेफी, केपीआईटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि पंडित, जेडएफ स्टीयरिंग गियर्स के उत्कर्ष मोनोतो, प्रवीण मसाला के विशाल चोरडिया, राठी ग्रुप के आदित राठी, मालपानी ग्रुप के आशीष मालपानी शामिल है।