भोपाल | मध्य प्रदेश के मुरैना में बारूद के अवैध संग्रहण से मकान में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल हुए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि राकेश गुर्जर का मकान था। जिसे जमील खान को किराए पर दिया था। उस मकान पर अवैध रूप से स्टोर कर बारूद रखा था। जिसमें गुरुवार को विस्फोट हो गया। इसमें जमीन खान की पत्नी, बेटी और गोलू प्रजापति और पप्पू गुर्जर की मौत हुई है। इस घटना में पड़ोस का मकान भी गिर गया। जिसमें छह लोग घायल हुए है। इस मामले में एफआईआर हो गई है। जमीन खान को हिरासत में लिया है। उन्होंने जहां से बारुद ली थी, उन जगहों पर भी पुलिस गई है। इस मामले में बीट के थाना प्रभारी, हेड कांस्टेबल, आरक्षक समेत चार लोगों को निलंबित किया है। इस जांच में टीआई और एसडीओपी को भी लिया गया है। साथ ही पूरे प्रदेश में इस तरह के बारूद के अवैध संग्रहण को लेकर पुलिस का अलर्ट किया हुआ है।
मुरैना में मकान में विस्फोट मामले में थाना प्रभारी समेत चार निलंबित
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: