CMHO Bhopal ने 13 डॉक्टरों की सैलरी काटी, ऐप से अटेंडेंस लगाने का मामला सामने

0
10

भोपाल | भोपाल में फर्जी अटेंडेंस लगाने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. डॉक्‍टरों द्वारा ऐप के माध्‍यम से 500 किलोमीटर दूर से अटेंडेंस लगाई गई, वहीं एक ही डॉक्टर की अटेंडेंस में अलग-अलग चेहरों की तस्वीरें दर्ज पाई गईं. यह गड़बड़ी CMHO कार्यालय की नियमित समीक्षा के दौरान सामने आई |

CMHO ने 25 डॉक्‍टरों को भेजा नोटिस

ये सभी गड़बड़ी सीएमएचओ कार्यालय की नियमित समीक्षा के दौरान पकड़ में आई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने सख्त रुख अपनाया और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए. सार्थक एप में दो डॉक्टरों के द्वारा फर्जी अटेंडेंस का मामला सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था. जांच में सामने आया कि सार्थक एप में फर्जी तरीके से अटेंडेंस लगाई गई थी, जिसके बाद इस मामले में कुल 25 डॉक्टरों को नोटिस भेजा गया |

जांच के बाद 13 डॉक्‍टरों को पाया गया दोषी

जांच के बाद 13 डॉक्टरों को दोषी पाया गया, जिनकी सैलरी 7 दिन से लेकर एक माह तक काटी गई है. CMHO कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही और फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी |