नर्मदापुरम । जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह देरी से पहुंचे संविदा डाक्टर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने डांटा तो संविदा डाक्टर ने गुस्से में अपना बायां हाथ दीवार पर दे मारा, जिससे उनके हाथ जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह संविदा डाक्टर हंस चुग ड्यूटी पर देरी से पहुंचे थे। उन्हें सीएमएचओ डा. दिनेश देहलवार ने डांटते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायत हैं।आपको नोटिस भी दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी आप अस्पताल में समय पर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान दोनों में बहस हुई और गुस्से में डा. चुग ने अपना बायां हाथ दीवार पर दे मारा, जिससे हाथ में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। इस संबंध में सीएमएचओ डा. देहलवार का कहना है कि मैंने लगातार शिकायत मिलने पर डा. चुग को समझाया था, लेकिन उन्होंने अपना हाथ दीवार दे मारा, जिससे उनके हाथ में चोट आई है। वहीं दूसरी ओर डा. चुग का कहना है कि मैं इमरजेंसी में पहुंचने में कुछ लेट हो गया था। वहां पर सभी डाक्टरों के सामने सीएमएचओ ने मेरे साथ अभद्रता की जिससे मुझे रोने के साथ गुस्सा भी आ गया था। मैंने बाद में सीएमएचओ से माफी भी मांग ली है।
देरी से आने पर सीएमएचओ ने डांटा तो डाक्टर ने दीवार पर दे मारा अपना हाथ
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: