Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP Cabinet की पूरी लिस्ट, मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली...

MP Cabinet की पूरी लिस्ट, मोहन सरकार के 28 मंत्रियों ने ली शपथ

MP Cabinet: मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बंपर जीत के 22 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के 28 मंत्री पद की शपथ ली हैं। तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के बाद सरकार का गठन किया गया था और मोहन यादव को सीएम बनाया गया था। अब एमपी सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं। इन मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, कैलाश सारंग, तुलसी सिलावट समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह ही भारतीय जनता पार्टी नेसबको चौंकातेहुए शिवराज सिंह की जगह डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया। अब सोमवार को एमपी की मोहन यादव सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हुआ। मोहन यादव मंत्रिमंडल के सभी मंत्री आज शपथ ली हैं। इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के 6 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री और 4 राज्य मंत्री भी हैं।

इन विधायकों ने ली शपथ

  • कैबिनेट मंत्री
  • 1-प्रदुम्न सिंह तोमर
  • 2-तुलसी सिलावट
  • 3-एदल सिंह कसाना
  • 4-नारायण सिंह कुशवाहा
  • 5-विजय शाह
  • 6-राकेश सिंह
  • 7-प्रह्लाद पटेल
  • 8-कैलाश विजयवर्गीय
  • 9-करण सिंह वर्मा
  • 10-संपतिया उईके
  • 11-उदय प्रताप सिंह
  • 12-निर्मला भूरिया
  • 13-विश्वास सारंग
  • 14-गोविंद सिंह राजपूत
  • 15-इंदर सिंह परमार
  • 16-नागर सिंह चौहान
  • 17-चैतन्य कश्यप
  • 18-राकेश शुक्ला

इन विधायकों ने ली शपथ

  • 19-कृष्णा गौर
  • 20-धर्मेंद्र लोधी
  • 21-दिलीप जायसवाल
  • 22-गौतम टेटवाल
  • 23- लेखन पटेल
  • 24- नारायण पवार

राज्यमंत्री-

  • 25–राधा सिंह
  • 26-प्रतिमा बागरी
  • 27-दिलीप अहिरवार
  • 28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

मोहन यादव ने क्या कहा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल गठन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करने जा रही है।

कृष्णा गौर ने माना आभार

भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर राजभवन पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, सीएम मोहन यादव का आभार व्यक्त करती हूं, कि उन्होंने मुझे प्रदेश की सेवा का अवसर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments