पर्यावरण पर चिंता: शिप्रा का पानी दूषित होने की आशंका, सुमित्रा महाजन ने चेताया

0
28

नदियां साफ न होने पर सुमित्रा महाजन ने मांगी माफी, बोलीं- हमारी पीढ़ी जिम्मेदार

इंदौर । पर्यावरण और नदियों की बिगड़ती हालत पर पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने गहरी चिंता जताई है। इंदौर में आयोजित एक पर्यावरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नदियों की मौजूदा स्थिति के लिए हमारी पीढ़ी जिम्मेदार है और इसके लिए हम नई पीढ़ी से माफी मांगते हैं।

महाजन ने कहा, “हमने सब बिगाड़ दिया है। गांवों में अभी भी स्थिति कुछ बेहतर है, लेकिन शहरों में कान्ह और सरस्वती जैसी नदियां दूषित हो गई हैं। आने वाले समय में सिंहस्थ में शिप्रा नदी का साफ पानी मिल पाना मुश्किल होगा।”

इंदौर में नदियों की सफाई पर अब तक एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन हालात में खास सुधार नहीं हुआ है। महाजन ने दुख जताते हुए कहा कि महिलाओं का हमेशा से प्रकृति से गहरा रिश्ता रहा है, लेकिन अगर नई पीढ़ी को साफ नदियां नहीं मिलीं तो यह हमारी बड़ी गलती होगी।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपना दायित्व मानें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ नदियां और प्राकृतिक संसाधन मिल सकें।