Tuesday, September 26, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशपंचायती राज व्यवस्था कांग्रेस ने लागू की : कमलनाथ

पंचायती राज व्यवस्था कांग्रेस ने लागू की : कमलनाथ

भोपाल। भोपाल के रवींद्र भवन में राष्ट्रीय सरपंच संघ मध्य प्रदेश द्वारा सरपंच महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था कोई नई व्यवस्था नहीं है, बल्कि यह भगवान राम के समय से चली आ रही है। जिसको खत्म करने का काम इस भाजपा सरकार करने का प्रयास कर रही है। पंचायती राज व्यवस्था कांग्रेस के द्वारा ही लागू की गई थी, जिसको इस सरकार के द्वारा धीरे-धीरे खत्म करने का काम किया जा रहा है। हम उन सभी अधिकारों और सरपंचों के सम्मान को फिर से स्थापित करने का काम करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हम फिर से मध्य प्रदेश में यह व्यवस्था पूरी तरह से लागू करेंगे। बात चाहे मनरेगा की हो, सरपंचों के वेतन की हो, मनरेगा में जो पावर थी उसे दोबारा लागू करेंगे और सरपंचों के वेतन को दोबारा शुरू किया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि सरपंच, उप-सरपंच और पंचों के अधिकारों और सम्मान को हम फिर से वापस दिलाने का कार्य करेंगे। पंचायत में कागजी कामों को कम करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल चुका है। यहां पर्चा भरो, वहां कागज जमा करो, यह व्यवस्था नहीं चलेगी। अब इंटरनेट का जमाना है, इसीलिए हम कागजी कामों को कम करते हुए सरल काम करने का तरीका बनाएंगे। हमारी सरकार आने पर हम आपकी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास ही नहीं, बल्कि उनको जमीन पर करके भी दिखाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments