भोपाल। एक ओर जहां मध्य प्रदेश में दिग्गज कांग्रेसी पार्टी से किनारा करने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी लोकसभा चुनाव के मद़देनजर प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची करने में लगी है क्योंकि चुनाव में भीतर घात की आशंका भी बनी हुई है। मध्य प्रदेश के 18 सीटों में कांग्रेस आज प्रत्याशीयों का ऐलान कर सकती है। सूत्रों की माने तो पार्टी इस बार पुरानों की जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है। वैसे भी कांग्रेस की लूटिया मध्य प्रदेश में दिग्गज कांग्रेसियों ने ही डुबोई है। ऐसे में पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहती। प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस को हर क्षेत्र में दिग्गज कांग्रेसियो ने झटका दिया है। विंध्य में जहां यादवेंद्र सिहं ने भाजपा का दामन थामा है, वहीं भोपाल में सुरेश पचौरी जैसे जाना पहचान नाम अब बीजेपी से जुड चुका है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अब पूरी तरह से कायाकल्प के मूड में है। इसीलिए जो भी पार्टी छोडकर जा रहे हैं उन्हें मनाने की जगह युवाओं पर ध्यान केन्द्रीत कर रही है। खबर के अनुसार आज केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश की 18 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। यह बैठक दोपहर बाद होनी है। संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह पहली सूची में नए चेहरों को मौका दिया गया है, वैसे ही इसमें भी कुछ सीटों पर नए चेहरे आगे किए जा सकते हैं। कुछ सीटों पर विधायक तो कुछ पर पूर्व विधायकों पर भी पार्टी दांव लगा सकती है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में अब तक 10 सीटों पर ही कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित कर पाई है। वहीं खजुराहो लोकसभा सीट समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई है। बैठक में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और समिति के एक सदस्य ओमकार सिंह मरकाम भी दिल्ली पहुंचे थे। आज पहले चरण के लोकसभा चुनाव में शामिल बालाघाट, जबलपुर और शहडोल के साथ अन्य सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं।
भीतरघात की आशंका के बीच कांग्रेस दे सकती है नये चेहरो को मौका, प्रदेश में 18 सीटों में आज घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: