जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में घुसकर बजरंग दल वालों ने जमकर तोड़फोड की है। इस मामले में कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने ने लिखा कि ‘बजरंगदल के गुंडों ने आज जबलपुर शहर के कांग्रेस कार्यस्थल में घुसकर तोड़फोड़ की। क्या अब सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश पुलिस इस दंडनीय घटना पर कार्रवाई दिल्ली से पूछकर करेगी या स्वयं करेगी? कृपया मध्यप्रदेश की सात करोड़ जनता को जवाब दें।
विवेक तन्खा ने कहा कि बजरंग दल के असामाजिक तत्व ने कांग्रेस पार्टी के सिटी कार्यालय में तोड़फोड़ कर सिद्ध कर दिया की वे , हिंदू धर्म की प्रतिमूर्ति , साहस,सेवा और राम के प्रति निष्ठा के प्रतीक महा बजरंग बलि के भक्त नहीं, यद्यपि ईश्वर के नाम को कलंकित करने वाले अवांछित अपराधी है।
मामला यह है कि जबलपुर में गुरुवार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर शहर में रैली निकालने की अनुमति प्रशासन से ली थी। दोपहर को कार्यकर्ता रैली लेकर निकले और बलदेव बाग स्थित कांग्रेस कार्यालय और पत्रकार भवन में तोड़फोड़ की थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं इस घटना की शिकायत लार्डगंज थाने में की थी। जिसकी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं सुमित ठाकुर, सत्यम रैकवार और राहुल बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस घटना को अंजाम देने वाले कुछ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से पूछताछ कर रही है।