संत हिरदाराम नगर के कैंप नंबर 12 और सीटीओ क्षेत्र में लगातार दूषित पानी की सप्लाई

0
11

भोपाल।  संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ के कैंप नंबर 12 एवं सीटीओ क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई निरंतर जारी है जल विभाग को कई बार दूषित पानी आने की शिकायत की गई है किंतु इसका निराकरण नहीं किया जा रहा है सप्लाई होने वाली लाइन के अंदर लीकेज होने के कारण नाली का गंदा पानी इसमें समा रहा है बड़ा फाल्ट होने के कारण जल विभाग द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है रह वासियों  का कहना है कि सुबह 20 मिनट तक गन्दा एवं बदबूदार पानी आता है पूरे पानी को फेंकना पड़ता है  20 मिनट के बाद साफ़ पानी आता है।