भोपाल । राजधानी के ज्यादातर बाजारों में आने वाले ग्राहक इन दिनों जाम की समस्या से परेशान है। न्यूमार्केट में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। इससे यहां आने वाले ग्राहक परेशान है। राजधानी का न्यू मार्केट हो या बिट्टन वाला क्षेत्र, हर तरफ बाजार में दीपावली पर खरीदी करने निकल रहे ग्राहकों का दबाव है। इन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ज्यादातर क्षेत्रों में दुकानदारों ने दुकानें सड़कों तक सजा रखी हैं। खासकर दोपहर बाद न्यूमार्केट समेत लगभग सभी बाजारों में दबाव बढ़ जाता है। जाम की स्थिति से ग्राहक परेशान हैं। ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त है। न्यूमार्केट, चौक बाजार, इब्राहिमपुरा, सिंधी मार्केट, दस नंबर, बिट्टन मार्केट समेत शहर के अन्य बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बाजार व्यवस्था के संचालन के लिए नगर निगम के कर्मचारी भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नतीजतन दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं। सबसे बुरे हालात पुराने भोपाल के हैं। स्थानीय रहवासियों के साथ आसपास के जिलों के लोग भी यहां थोक खरीदारी करने पहुंचते हैं। लेकिन पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा करते हैं। इससे यहां दिनभर जाम लगता रहता है।न्यूमार्केट और चौक बाजार समेत अन्य बाजारों में दुकान का काउंटर दस से बीस फीट तक बाहर सजा दिया गया है। राहगीरों के चलने की जगह में टेंट लगाकर सजावट की गई है। लेकिन इनके खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई करने वाला निगम का अतिक्रमण अमला मौके से गायब है। दीपावली के त्योहार को देखते हुए नगर निगम द्वारा बाजार में अस्थायी दुकानों को अनुमति दी गई है। जोन स्तर पर व्यवस्था को देखते हुए ये अनुमति जारी की जाती है। इनके लिए तय स्थान आरक्षित किया जाता है। लेकिन हालात बिल्कुल अलग हैं। अस्थायी दुकानदार अनुमति लेने के बाद मनमर्जी दुकानें लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें अनुशासित करने के लिए न तो नगर निगम अमला मौजूद रहता है और न ही ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई करती है। एमपी नगर स्थित ज्योति टाकीज चौराहे के पास पुलिस चौकी है। यहां यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस और ट्रैफिक का अमला तैनात रहता है। लेकिन यहां सिर्फ वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। चौकी से थद्दाराम काम्प्लेक्स जाने के रास्ते में एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने मुख्य सड़क पर दस फीट बाहर तक सामान जमा रखा है। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। इस बारे में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि दीपावली के त्योहार में बाजारों में भीड़-भाड़ आम है। त्योहार खत्म होने के बाद ये अपनी हद में आ जाते हैं। यदि यातायात और सड़क बाधित हो रही है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
न्यूमार्केट में रोजाना बन रही जाम की स्थिति, ग्राहक परेशान
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: