दमोह : दमोह जिला स्थित महादेव घाट के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. बोलेरो जीप महादेव घाट के पास पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 7 लोगों की हादसे में मौत हो गई. बोलेरो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को दमोह जिला अस्पताल एवं जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
महादेव घाट के पास पुल पर भीषण सड़क हादसा
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी के समीप महादेव घाट के पास पुल पर ये हादसा हुआ. तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो जीप पुल से नीचे गिर गई, जिससे जीप में सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन तेज गति से आ रहा था. बोलेरो वाहन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और पुल के नीचे सूखी नदी में गिर गया. बोलेरो जीप चकनाचूर हो गई.
जीप के नीचे दबने से यात्रियों की मौत
जीप के चारों पहिए ऊपर हो गए तथा सवारियां उसी के नीचे दब गईं. हादसे में लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन को पलटते देखा तो तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी तथा स्वयं घायलों को बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को दमोह जिला चिकित्सालय एवं जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है. बताया जाता है सभी निवासी जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के रहने वाले हैं.
ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी को बताया, पुल अधूरा होने से पहले भी हादसे
हादसे के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर व पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंच गए. यहां पर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधूरा पड़ा है. इसके पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें जबलपुर शिफ्ट करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें रेफर कर रहे हैं. अभी तक 6 लोगों की मृत्यु होने की बात सामने आई है. घटना के कारणों का हम पता लगा रहे हैं. यदि इस मामले में ठेकेदार की कोई गलती पाई जाती है तो उस पर भी मामला दर्ज करेंगे. फिलहाल हमने मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
मृतकों के रिश्तेदार स्थानीय निवासी हिमांशु ठाकुर ने बताया "दो वाहनों में करीब 25 लोग सवार थे. एक वाहन आगे चल रहा था. दूसरा वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह पीछे चल रहा था. महादेव घाट की समीप एक मोड़ पड़ता है. वहीं पर घाट पर रेलिंग नहीं है. सभी लोग बांदकपुर से दर्शन करके वापस अपने घर कटंगी पौड़ी लौट रहे थे. जब ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी मोड़ रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई एवं टूटी रेलिंग से नीचे जा गिरी." मृतकों में 2 बच्चियां, 04 महिलाएं एवं एक वृद्ध शामिल हैं. मृतकों के नाम वैजयंती बाई (60 वर्ष), तमन्ना लोधी (9 वर्ष), लोंग बाई (55 वर्ष), हल्की बाई (45 वर्ष), संपत सिंह (50 वर्ष) एवं एक अन्य बच्ची है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. घायलों में रज्जू ठाकुर (50 वर्ष), आयुष पुत्र भूपेंद्र (15 वर्ष), अनिकेत पुत्र रज्जू सिंह (20 वर्ष), दरयाव सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह (15 वर्ष) एवं दो बच्चियां घायल हैं, जिनके नाम फिलहाल पता नहीं लग सके हैं.